Sunday, October 13, 2024

स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और रंगोली बनाकर मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश

Must read

आज गंगापुरसिटी जिले के नादौती ब्लॉक के ग्राम रौंसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश घर घर पहुंचाने का कार्य किया स्टॉफ सचिव देशराज कैमरी ने बताया कि इसके साथ ही हमने पहले भी गांव के गली मोहल्लों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर भी मतदान का महत्व लोगो को समझाया इस दौरान प्रधानाचार्य हेमराज , व्याख्याता लखनलाल , वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह , प्रकाश चंद , केवलराम , पंचायत शिक्षक रामजीत , अध्यापक अंकुर , सी एच ओ चंद्रशेखर सहित विधालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा , इसके बाद विधालय में शनिवारीय कार्यक्रम नो बैग डे भी आयोजित हुआ जिसके तहत आज की थीम खेलेगा राजस्थान बढ़ेगा राजस्थान के तहत छात्र छात्राओं को रुमाल झपट्टा , कब्बडी जैसे खेल खिलावकर छात्र छात्राओं का मनोवैज्ञानिक विकास में वृद्धि करवाई , स्टॉफ सचिव ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों से हमारे विधालय का नाम प्रदेश के जाने माने विद्यालयों में शुमार है यह सब मेरा विधालय मेरा स्वाभिमान टीम बेस्ड थीम की वजह से संभव हो पा रहा है और आने वाले दिनों में यह विधालय प्रदेश के लिए और शिक्षा विभाग के लिए उदाहरणार्थ बनेगा

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article