अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रविवार को 44 लोगों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई निर्दलीयों को टिकट दे दिया गया है।
वहीं कांग्रेस ने 43 नाम की दूसरी सूची जारी करी
रविवार देर शाम कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी इस सूची के अंदर मौजूदा विधायक और मंत्रियों के नाम शामिल है सादुलशहर से जगदीश चंद्र जांगिड़ को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं करणपुर से गुरमीत सिंह कुन्नर,सूरतगढ़ से डूंगर राम, हनुमानगढ़ से विनोद कुमार चौधरी ,खाजूवाला से मंत्री गोविंद राम मेघवाल ,बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला को वहीं नोखा से सुशीला डूडी जो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के परिवार से हैं उनको कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है । वही सरदारशहर से मौजूदा विधायक अनिल कुमार शर्मा, झुंझुनू से विजेंद्र सिंह ओला ,नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा ,फतेहपुर से हाकम अली, नीम का थाना से सुरेश मोदी ,कोटपूतली से राजेंद्र सिंह यादव, दूदू से बाबूलाल नागर, सिविल लाइन से प्रताप सिंह खाचरियावास ,किशनपोल से अमीन कागजी वही आदर्श नगर से रफीक खान को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वही बस्सी से लक्ष्मण मीणा, बानसूर से मंत्री शकुंतला रावत, रामगढ़ से जुबेर खान ,डीग कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह , वैर से भजनलाल जाटव,राजाखेड़ा से रोहित बोहरा महुआ से ओमप्रकाश हुडला, दौसा से मुरारीलाल मीणा तथा लालसोट से परसादी लाल मीणा को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है । वही खंडार से मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री अशोक बैरवा , पुष्कर से नसीम अख्तर, केकड़ी से पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ,नावा से महेंद्र चौधरी, सोजत से पूर्व आईएएस अधिकारी निरंजन आर्य ,मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह ,बाड़मेर से मेवाराम जैन ,सांचौर से सुखराम बिश्नोई, सिरोही से संयम लोढ़ा ,खेरवाड़ा से दयाराम परमार, मावली से पुष्कर लाल डांगी ,सलूंबर से पूर्व सांसद और सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ,घाटोल से नन्नालाल निनमा ,बांसवाड़ा से मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ,निंबाहेड़ा से मंत्री उदयलाल आंजना, मांडल से मंत्री रामलाल जाट और अंता से मंत्री प्रमोद भैया को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं शनिवार को 33 नाम की सूची आई थी और रविवार की यह 43 नाम की सूची से अब तक 200 में से 76 नाम की घोषणा हो चुकी है। 76 जगह कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं।