अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को झुंझुनू अरडावता में आयोजित शीशराम बोला की मूर्ति के अनावरण के समारोह में आयोजित जनसभा में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रही ममता शर्मा, धौलपुर की भाजपा विधायकशोभा रानी और किशनगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके डॉ.विकास चौधरी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।प्रियंका गांधी ने इन सभी को कांग्रेस का दुपट्टा पहन कर कांग्रेस मेंशामिल कराया गया।
ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस अब तीन को विधानसभा का टिकट देगी। ममता शर्मा को बूंदी से,शोभा रानी कुशवाहा को धौलपुर से और डॉ. विकास चौधरी को किशनगढ़ से टिकट दिए जाने की चर्चा जोरों पर है।
उल्लेखनीय है कि ममता शर्मा ने वर्ष 2018 में टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थी। धौलपुर से भाजपा की विधायक शोभा रानी ने राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करते हुए प्रमोद तिवारी को अपना वोट दिया था उसी के बाद से वह कांग्रेस का समर्थन कर रही थी ।डॉ.विकास चौधरी ने वर्ष 2018 मेंभाजपा प्रत्याशी के रूप में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया और नाराज होकर कांग्रेस में शामिल हुए ।