Wednesday, October 16, 2024

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: जनशक्ति पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी

Must read

विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने भी गुरुवार को 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पहली सूची में जयपुर शहर की 3, अलवर जिले की 2 और सीकर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा जिले की एक-एक विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

एलजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सूरज कुमार बुराहडिया ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर जयपुर की सिविल लाइन्स विधानसभा से अजीत गौड़, मालवीय नगर से पवन शर्मा, सांगानेर से एनके झा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इनके अलावा पार्टी के प्रदेश महामंत्री घनश्याम अवस्थी को दौसा जिले की महवा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है।

अलवर शहर सीट से भरतलाल, अलवर ग्रामीण से नारायणी देवी, कोटा उत्तर से मोहम्मद दानीश, भरतपुर की कामां सीट से शादिक अली, बीकानेर की खाजूवाला से ओम प्रकाश मेघवाल, सीकर की श्रीमाधोपुर से मनोज कुमार रेगर और भीलवाड़ा की मांडलगढ़ सीट से अजय सुवालका को उम्मीदवार बनाया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article