Monday, December 23, 2024

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए आयाम देगा पेडेस्टल वर्ल्ड

Must read

जहा आज के युग में टेक्नोलॉजी के साथ दुनिया जीती जा रही हैं वही आधे से ज्यादा लोगो को सही निर्णय और समय के साथ चुनाव करना कठिन हैं । पेडेस्टल टेक्नोलॉजी राजस्थान का ऐसा नया स्टार्ट अप हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ साथ महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण पेश करता हैं। इंटरशिप कोर्स करने के साथ साथ उन्हें इंटरशिप के साथ ही स्टाईफंड भी दिलवाते हैं और टेक्नोलॉजी के सॉल्यूशन , डिजिटल मार्केटिंग , डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पायथन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, मशीन लर्निंग, आइओटी
डीप लर्निंग के बेसिक तथा एडवांस लेवल के स्किल डेवलपमेंट कार्सेस करवाकर मेल्टिनेशनल कंपनीज में चयन करवाया जाता है ।
सभी कोर्सेज ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम में संचालित किए जाते है महिला उद्यमी द्वारा संचालित होने के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर का महिलाओं एवं लड़कियों हेतु टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट के लिए फीस में विशेष छूट के प्रावधान है ।

पेडेस्टल टेक्नो वर्ल्ड की ओर से विशेष कंपनियों हेतु प्लेसमेंट गारंटी प्रोग्राम भी तैयार किए गए है जिनके कंप्यूटर आधारित टेस्ट एवम साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर के चयनित अभ्यर्थियों को आधुनिक माध्यम से स्किल एवं रियल टाइम लर्निंग के माध्यम से स्टाई फंड आधारित ट्रेनिग हेतु तैयार कर फुल टाइम रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है
पेडेस्टल की वेबसाइट पर जल्दी ही UG व PG के छात्रों हेतु नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यूजीसी के नियमानुसार BA, Bcom एवं Bsc के छात्रों के लिए इंटर्नशिप का ऑनलाइन पोर्टल पर जल्दी ही ओपन किया जायेगा। इस संबंध में किरण शर्मा व पूनम राजावत ने राजस्थान विश्वविद्यालय की पहली महिला वीसी अल्पना कटेजा से मिलकर जयपुर व राजस्थान के युवाओं को स्टार्टअप्स फंडिंग, विदेश में उच्च शिक्षा, तकनीक क्षेत्र में भागीदारी तथा कैंपस प्लेसमेंट जैसी अन्य सुविधाओं के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित कर विकास में भागीदारी को योजना को आगे बढ़ाने को बात बताई । वही पश्चिमी राजस्थान में स्थित इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज में CSR के माध्यम से बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की बात कही ।

इस लिंक माध्यम से इंटर्नशिप हेतु आवेदन कर सकते है https://www.pedestaltechnoworld.com/register

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में आवेदन करने हेतु क्लिक करे https://www.pedestaltechnoworld.com/course/basic-digital-marketing-course

https://www.pedestaltechnoworld.com/register

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article