अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अब राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए निकलने वाली छठी सूची की तैयारी जोरों पर चल रही है। नेता और समर्थको की धड़कनें तेज है। 3 नवंबर तक यह सूची जारी होने की संभावना है। पार्टीका सोचना है की देरी से जारी होने से बागियों पर अंकुश लग सकेगा कुछ लोग कांग्रेस में भी शामिल हो सकते हैं उन्हें टिकट भी दिए जाने की संभावना बढ़ गई है।
पार्टी के उच्च सूत्रों का कहना है कि इस बार कांग्रेस पिलानी से पीतराम काला, शाहपुरा से मनीष यादव, चोमू से शिखा बराला, सुमेरपुर बीना काक, हवामहल से आरआर तिवारी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, चाकसू से अशोक तंवर, अलवर शहर से अजय अग्रवाल, आमेर से प्रशांत शर्मा टोडाभीम से पीआर मीणा या घनश्याम मेहर, खेतड़ी से डॉ. जितेंद्र या पूर्णमल सैनी, उदयपुरवाटी से मुरारी सैनी या रविन्द्र भड़ाना, कामां से मोहम्मद आरिफ या जाहिदा कामां, कोटा दक्षिण से राखी गौतम, बूंदी से ममता शर्मा, कोटा उत्तर से शांति या अमित धारीवाल, सांगरिया से शबनम गोदारा या जगदीश वर्मा और जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा को दी जा सकती है।