राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने देवली से कांग्रेस छोड़कर आने वाले डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है।
जमवा रामगढ़ से डॉ रमेश सोलंकी, नीमकाथाना से राजेश कुमार मीणा, लक्ष्मणगढ़ से विजयपाल सिंह बगड़िया, निवाई से पहलाद नारायण बेरवा, पुष्कर से अशोक सिंह रावत, दूदू से हनुमान प्रसाद बेरवा,कोटपूतली से सतीश कुमार ,दाता रामगढ़ से महावीर बिजरानिया, डीग-कुबेर से मनु देव सिनसिनी और मसूदा से सचिन जैन सांखला को टिकट दिया है।