Wednesday, October 16, 2024

जल जीवन मिशन में हुए घोटाले के मामले में एसीएस सुबोध अग्रवाल सहित कई लोगों के ठिकानों पर ईडी के छापे

Must read

जयपुर. जल जीवन मिशन के तहत भ्रष्टाचार के मामले में लगातार राजस्थान में ईडी सक्रिय है। राजस्थान में ईडी ने जहां पहले कई ठेकेदारों और जलदाय मंत्री महेश जोशी के करीबीयों पर छापे मारे थे वहीं अब विभाग के सीनियर अफसर रहे सुबोध अग्रवाल भी निशाने पर आ गए हैं। हालांकि यह बात पहले ही साफ थी कि मामले में सुबोध अग्रवाल से जरूर पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के तहत शुक्रवार को राजस्थान में भारतीय प्रशासिनक सेवा वरिष्ठ अधिकारी सुबोध अग्रवाल के परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएचईडी में अतिरिक्त मुख्य सचिव रहते हुए सुबोध अग्रवाल पर भी इस भ्रष्टाचार की आंच आई है। उनके परिसर सहित दौसा और राज्य की राजधानी जयपुर में कुल 25 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।
उधर सीएम अशोक गहलोत चुनावी माहौल में ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या इतने बड़े मुल्क में आर्थिक अपराध नहीं हो रहे हैं। ईडी को वहां ध्यान देना चाहिए। ईडी का ध्यान सिर्फ़ राजनेताओ पर जा रहा है। हमारे अध्यक्ष डोटासरा व मेरे पुत्र के पास कुछ नहीं मिला। ईडी का सरकार गिराने के लिए उपयोग करना ग़लत है। चुनाव जीतने के लिए ईडी, सीबीआई के ज़रिए घिनौनी राजनीति हो रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article