पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को अपने रिटायरमेंट के संकेत दे दिए। झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित सभा में राजे ने कहा कि मेरे पुत्र दुष्यन्त सिंह को सुनकर अब मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे रिटायर हो जाना चाहिए।
पूर्व सीएम राजे ने कहा कि आप लोगों के प्यारऔर अपनापन ने सांसद दुष्यंत को भी परिपक्व बना दिया। मुझे अब इसमें बीच में पडऩे की और निगाह रखने की जरूरत नहीं है।
राजे ने कहा कि मैं झालावाड़ के लोगों को नमन करती हूं, उन्होंने मुझे बेटी, बहन, मां के रुप में अपार प्यार दिया। मेरे 34 साल कब निकल गए, मुझे पता ही नहीं चला। ये मेरा दसवां नामांकन होगा। राजे ने कहा कि लोग नामांकन भरने के बाद क्षेत्र नहीं छोड़ते हैं, लेकिन यहां के लोग कहते है कि यहां तो हम संभाल लेंगे आप अन्य काम करो। ऐसे में मुझे पीछ़े मुडऩे की जरूरत नहीं है। झालावाड़ एक ऐसा परिवार है जिसकी वजह से नाम रोशन हो रहा है।