Home राजनीति छठे दिन 544 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा,अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे

छठे दिन 544 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा,अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे

0

शनिवार तक को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा सीटों के लिए 544 कैंडिडेट ने नामांकन दाखिल किया मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 737 नामांकन पत्र दाखिल किए गए अब तक प्रदेश में 1079 कैंडिडेट ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन का छठा दिन रहा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पहले दिन 8 विधानसभा क्षेत्र के लिए 8 उम्मीदवारों में 9 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। दूसरे दिन 29 विधानसभा क्षेत्र के लिए 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए। तीसरे दिन 46 विधानसभा क्षेत्र के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। वहीं चौथे दिन राज्य में 105 विधानसभा क्षेत्र के लिए 151 उम्मीदवारों ने 195 नामांकन पत्र दाखिल किए। पांचवें दिन राज्य में 166 विधानसभा क्षेत्र के लिए 294 उम्मीदवारों ने 424 नामांकन पत्र दाखिल किए।वहीं छठे दिन 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए प्रदेश में अब तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here