Home राजनीति राजस्थान के तितर सिंह फिर चर्चा में, 78 की उम्र में सरदार तितर सिंह ने रिकॉर्ड 32वीं बार भरा नामांकन

राजस्थान के तितर सिंह फिर चर्चा में, 78 की उम्र में सरदार तितर सिंह ने रिकॉर्ड 32वीं बार भरा नामांकन

0

राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी सरदार तितर सिंह इस बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने 78 की उम्र में रिकॉर्ड 32वीं बार श्रीगंगानगर कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा है। उन्हें हर बार हार मिली है, पर अबकी बार वे फिर तैयार है, उनका चुनाव लड़ने का जूनून खत्म नहीं हो रहा है, वह 31 बार लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, और उनकी हर बार जमानत जप्त हुई है।

इससे पहले अप्रैल में वह प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर चर्चा में आए थे। पीएम मोदी को लिखे पत्र में तितर सिंह ने बताया कि वे श्रीकरणपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। आज दिन तक वे विधानसभा एवं लोकसभा के कुल 31 चुनाव लड़ चुके हैं। आज तक एक भी चुनाव नहीं जीता। यहां तक कि लगभग हर बार जमानत भी जप्त होती रही।

हर चुनाव लड़ने का जूनून रखने वाले सरदार तितर सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में अब तक हुए चुनावी खर्च के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा, ‘मेरा हर चुनाव में अनुमानित 50 हज़ार रुपए होता रहा है। इस प्रकार मेरे लगभग 15 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं।

सरदार तितर सिंह की प्रधानमंत्री से 6 ‘दिलचस्प’ मांगें-

  • चुनावों लड़ने के राजनीतिक अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रतिमाह 5 लाख रुपए प्रतिमाह बतौर पूर्व प्रत्याशी भत्ता दिया जाए।
  • आवास निर्माण हेतु एक मुश्त करोड़ राशि दी जाए।
  • क्षेत्र भ्रमण के लिए राजकीय वाहन चालक उपलब्ध करवाया जाए।
  • चार मुरब्बा नहरी जमीन गंगनहर पर अलॉट की जाए।
  • आगामी चुनाव में भाजपा पार्टी श्रीकरणपुर सीट का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाए।
  • राजस्थान में बीजेपी के टिकट वितरण की जिम्मेदारी दी जाए।
सरदार तीतर सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here