Home राजनीति हवा महल सीट पर रोचक हुआ मुकाबला दोनों ही पार्टियों ने जताया नये उम्मीदवारों पर भरोसा आप पार्टी ने बनाया मुकाबले को त्रिकोणीय

हवा महल सीट पर रोचक हुआ मुकाबला दोनों ही पार्टियों ने जताया नये उम्मीदवारों पर भरोसा आप पार्टी ने बनाया मुकाबले को त्रिकोणीय

0

जयपुर | जयपुर शहर के हॉट सीट हवा महल पर बीजेपी ने हिंदू कार्ड खेलते हुए हाथोज़ मंदिर के महंत बालमुकुंद आचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया है | जिनकी जयपुर शहर में छवि संत के रूप में जानी जाती है शहर के लोग इस नाम को पहचानते है | यदि पार्टी के लोग इनके साथ लगते है तो इनको इस चुनाव में ज्यादा जोर नहीं आयेगा | वही दूसरी कांग्रेस ने इस क्षेत्र से जयपुर शहर अध्यक्ष आर आर तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है | जिनका महेश जोशी खेमा शुरू से विरोध करने लगा है लेकिन कल टिकट के नाम की घोषणा के साथ ही आर आर तिवारी ने महेश जोशी के निवास स्थान पर जा कर उनका समर्थन मांगा है | आपको बता दे कि पिछली बार इस सीट से महेश जोशी विजयी हुये थे और  सरकार में केबिनेट मंत्री भी रहे लेकिन इस बार गहलोत के खास होने के बावजूद इनका टिकट काटा गया है |

दोनों ही पार्टियों ने ब्राह्मण को आपना उम्मीदवार बनाया है यदि महेश जोशी गुट तिवारी को समर्थन दे तो इस सीट इस बार मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है औरसियासी समीकरणों के साथ चुनाव में ऊट किसी भी करवट बैठ सकता है |  आपको यहा मुकाबले को रोचक बनाने के आप पार्टी के पप्पू कुरैशी भी मैदान में है | वही कांग्रेस के ही गिरीश पारीक ने भी निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया हैं जिसका नुक़सान कांग्रेस प्रत्याशी आर आर तिवाड़ी को होगा। हवामहल विधानसभा में मुस्लिम वोट भी निर्णायक भूमिका में होता हैं।इस सीट पर मुस्लिम मतदाता करीबन 34 % है वह किस पार्टी को अपना समर्थन देते है  यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा की जीत का सेहरा किसके बंधता  है | लेकिन यह तय है कि यहा मुकाबला चतुष्कोणीय होगा | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here