Tuesday, December 24, 2024

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से मुलाकात कर सीएम गहलोत द्वारा नामांकन में आपराधिक मामले छिपाने की शिकायत

Must read

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने चुनाव नामांकन में तथ्य छिपाकर गलत जानकारी देने के खिलाफ केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता से मिला।

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार के नाम का ज्ञापन सौंपकर विधिक कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट के लिए अपने नामांकन फ़ार्म में दो गंभीर आपराधिक प्रकरणों की जानकारी नहीं दी है।

इससे नामांकन अपूर्ण/संदिग्ध होता है और आपराधिक प्रकरण भी बनता है। बुधवार को इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को जानकारी देते हुए क़ानूनी तरीक़े से भी आपत्ति दर्ज कराई है। हमें उचित निर्णय की उम्मीद जताई ।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article