Home राजनीति आदर्श नगर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के पास बंधी गायों की हत्या, रवि नैय्यर ने बनाया चुनावी मुद्दा

आदर्श नगर भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के पास बंधी गायों की हत्या, रवि नैय्यर ने बनाया चुनावी मुद्दा

0

आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने उनके चुनाव कार्यालय के पास बंधी गायों की हत्या का आरोप लगाया। यह कहते-कहते नैय्यर मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़े। नैय्यर ने कह कि मेरा चुनाव कार्यालय है, वहां पर शुक्रवार सुबह गायों की मौत हो गई। 

शुक्रवार को भाजपा के मीडिया सेंटर परआदर्श नगर केप्रत्याशी रवि नैय्यर नेपत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं रात को एक बजे कार्यालय से गया हूं और सुबह 6 पहुंचा तो तीनों गायें मृत मिली। इसके बाद तीनों गायों को पोस्टमार्टम के लिए पंचवटी पशु चिकित्सालय ले गए। चिकित्सकों ने गायों की जहर से मौत होना बताया है। इस दौरान नैयर भावुक हो गए और आंखों से आंसू निकल पड़े।

उन्होंने कहा कि मुझे मारते, लेकिन मेरी मां जैसी गाय को मार दिया। पार्टी ने टिकट दिया मैंने टिकट मांगा नहीं था। जब से मुझे टिकट मिला है तब से मेरे साथ अलग-अलग घटनाएं हो रही है। मेरे कर के शीशे तोड़े गए। मुझ पर पथराव किया गया। बोर्ड उखाड़ दिए, ये वहशी हो गए हैं। उन्होंने इस मामले की जांच करवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here