Home राजनीति जयपुर के परकोटा में लव जेहाद, हिन्दुओं का हो रहा है पलायन: बालमुकुन्दाचार्य

जयपुर के परकोटा में लव जेहाद, हिन्दुओं का हो रहा है पलायन: बालमुकुन्दाचार्य

0

हवामहल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुन्दाचार्य ने आरोप लगाया कि परकोटा में लव जेहाद चल रहा है। परकोटा खाली हो रहा है और हिन्दू पलायन कर रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा के मीडिया सेंटर पर हवा महल के प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 300 साल पुराने मंदिर की मूर्तियां खंडित कर दी और उसमें कचरा फैला रखा है। 

उन्होंने कहा कि टिकट मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। हमें सेवा का काम मिला है। मगर इन हरकतों से इनके चाल चरित्र का पता चलता है। हवामहल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुन्दाचार्य ने कहा कि शहर धार्मिक स्थलों पर भी मस्जिद बनाई गई है। हमसे नफरत है तो गाय को जहर देकर मार दिया। हमे भी जहर देकर मार दो। यहां हम सनातनी है। इस तरह का यहां पर नहीं होने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here