प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंनेे मिलिट्री की जैकेट और टोपी लगा रखी है। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विट कर देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। पीएममोदी पिछले 9 सालों से दिवाली के मौके पर जवानों के साथ होते हैं।
पीएममोदी लगातार 10 वीं बार दिवाली बार के मौके पर जवानों के बीच पहुंचे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही वह हर दिवाली के मौके पर जवानों बीच में होते हैं। पीएम मोदी इस बार दिवाली मनाने के लिए हिमाचल के लेपचा पहुंचे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विट कर दी हैं।