Home राजनीति पीएम मोदी के 15 नवंबर चुनावी दौरे होंगे तेज, 22 को जयपुर में और 23 को जोधपुर में है रोड शो

पीएम मोदी के 15 नवंबर चुनावी दौरे होंगे तेज, 22 को जयपुर में और 23 को जोधपुर में है रोड शो

0

विधानसभा चुनावमें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे अब तेज हो जाएंगे। पीएम मोदीके प्रस्तावित दौरों के अनुसार दीपावली बाद पीएम मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके दो दिन बाद 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में और  20 नवंबर को पाली में पीएम मोदी की जनसभा  प्रस्तावित है।
जयपुर और जोधपुर में भाजपा की स्थितिकमजोर है और उसे सुधारने के लिए इस बार 22 नवंबर कोजयपुर में पीएम का परकोटा क्षेत्र में रोड शो कराया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान मोदी ओपन जीप में बैठकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। 23 नवंबर को मोदी का जोधपुर में रोड शो प्रस्तावित है। जोधपुर में भी पीएम मोदी का पुराने शहर में रोड शो होगा। इसे भाजपा की स्थिति मजबूत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here