यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी 16 नवम्बर को राजस्थान के चुनावी दौरे पर आएंगे। उनका यहां पर कोटा, पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकडी, मेडता, पुष्कर, जयपुर हेलीकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम तय किया गया है।योगी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी के अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार 16 नवम्बर को प्रात: साढ़े दस बजे कोटा एयरपोर्ट पर उतरेंगे। 11 बजे पीपल्दा, दोपहर 12 बजकर दस मिनिट पर केशोरायपाटन, दोपहर सवा बजे अजमेर जिले के केकड़ी, ढाई बजे नागौर जिले के मेड़ता सिटी और 3 बजकर 10 बजे पुष्कर के मेला मैदान हेलीकॉप्टर से आएंगे और वे पोने पांच बजे पुष्कर हेलीपेड से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगें।
