मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को जहाँ अजमेर में कांग्रेस की 7 गारंटी यात्रा निकाल रहे थे। वही जेबकतरों ने अपनी हाथ की सफाई दिखा कर उस दौरान भीड़ में सीएम गहलोत का स्वागत करने आए वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश टंडन जेबकतरे द्वारा जेबतराशी का शिकार हो गए।
जेबकट ने टंडन की जेब से करीब डेढ़ लाख कीमत का ब्रांडेड मोबाइल फोन चुरा ले गया। मामले में एडवोकेट टंडन ने क्लॉक टावर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जेबतराश की तलाश शुरू कर दी।