हवामहल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए थोड़ी राहत। कांग्रेस के बागी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पप्पू कुरैशी कांग्रेस उम्मीदवार आरआर तिवाड़ी के समर्थन में बैठे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पप्पू को घर जाकर मनाया।
वैसे भी पप्पू कुरैशी का विरोध जलदाय मंत्री डॉ.महेश जोशी से था। डॉ.जोशी को टिकट मिला नहीं, तो पप्पू की नाराजगी भी दूर हो गयी। पप्पू कुरैशी को मनाने का कामहाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए अमीन पठान ने किया।
इससे पहले सीएम गहलोत ने कांग्रेस के ही बागी गिरीश पारीक को भी नामांकन वापसी के लिए मनाया था। हवामहल में वोटों का ध्रुवीकरण होने से वैसे भी पप्पू कुरैशी को ज्यादा वोट की संभावना नहीं थी।