जयपुर। निवारू रोड ।राजस्थान की सबसे बड़ी विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत भी सबसे अधिक हो और लोकतंत्र के पर्व मनाने में सार्थकता आये, इसी भावना के साथ आज झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय निवासी सोशल एक्टिविस्ट दीप कंवर के नेतृत्व में वार्ड नंबर 44 कॉलोनी की महिलाओं ने होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गणेश नगर कॉलोनी के कुछ हिस्सों में मतदाताओं से डोर टू डोर जनसंपर्क किया। महिलाओं ने आने वाली 25 नवंबर को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पोलिंग बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार पर बटन दबाकर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास एवं सुशासन का कमल खिलाने अपील की। दीप कंवर एवं कॉलोनी की महिलाओं ने घर-घर जाकर सभी महिला वोटरों का पुष्पमाला से स्वागत कर उन्हें बीजेपी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क कार्यक्रम में नव मतदाताओं दिखा उत्साह। सभी ने गली- चौराहे पर झंडा लगाकर भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं जय श्री राम के नारे लगाकर सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में कॉलोनी की स्थानीय महिलाएं सुशील शर्मा, ललिता कुमावत, ललिता कंवर,बीना, अनीता देवी ने इस जनसंपर्क कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाकर सभी महिला मतदाताओं का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। दीप कंवर के अनुसार महिलाओं को आगे आकर राजनीति में हिस्सा लेना चाहिये। वह हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण पर बल देती रही है। महिलाएं समाज में हमेशा से ही एक चेंजमेकर करके रूप में उभर कर आई है। दीप कंवर ने सभी महिलाओं का इस जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
