लाडपुरा से भाजपा के बागी हुए भवानी सिंह राजावत अब भाजपा प्रत्याशी कल्पना सिंह के समर्थन में चुनाव मैदान से हट गए हैं। उन्होंने इसकी घोषणा लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के बाद की। राजावत ने कहा कि वह भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोटा यात्रा से पहले यह मामला निपट गया है। लाडपुरा से भाजपा प्रत्याशी कल्पना सिंह ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच की मौजूदगी में कहा कि भवानी सिंह राजावत हमारे परिवार केपुराने और वरिष्ठ सदस्य हैं उनकी वापसी से निश्चित तौर पर पार्टी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं और भवानी सिंह राजावत साथ मिलकर कांग्रेस को हराने का काम करेंगे।