प्रतिपक्ष के नेता और तारानगर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को उनके विधानसभा क्षेत्र तारानगर की मतगणना में लगाए गए अधिकारियों और कर्मचारी परआशंका प्रकट करते हुएमतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
उन्होंनेमुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता को एक शिकायती पत्र देकर कहा है कि मौजूदा स्थिति में वहां रिटर्निंग ऑफिसर और जो कर्मचारी लगाए गए हैं वह निश्चित तौर पर मेरे साथ भेदभाव करेंगे और चुनाव हरवाने में सहयोगी बन सकते हैं।उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि मतगणना के लिए नया रिटर्निंग ऑफिसर और कर्मचारी तैनात किया जाए।
भाजपा के प्रत्याशी और प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चूरू के जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है किइसमें यदि ऐसी स्थिति पैदा हो रही है तो मतगणनाके लिए नए अधिकारी को लगा दिया जाए ।उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि परिणाम पारदर्शी और सही तरीके से घोषित किया जाए।