Monday, December 23, 2024

LIC की इस स्कीम में करें 10,000 रुपए का निवेश, मिलेंगे पूरे 3,00,000 रुपए  

Must read

नई दिल्ली। LIC Aadhaar Stambh Policy एक पार्टिसिपेटिंग, नॉन लिंक्ड इंडिविजुअल लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है, जिसे सुरक्षा और बचत दोनों लाभ प्राप्त करता है। इस योजना के तहत किसी भी अप्रत्याशित घटना के समय परिवार को वित्तीय सहायता मिलती है। इतना ही पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर मेच्योरिटी लाभ मिलता है जिससे परिवार को वित्तयी मदद भी मिलती है।

LIC Aadhaar Stambh Policy की विशेषताएं और फीचर

Invest Rs 10,000 in this scheme of LIC, you will get full Rs 3,00,000

-इस एलआईसी पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
-यह एक लोन सुविधा है जो एक ऑटो कवर सुविधा और कैश फ्लो को प्रदान करता है।
-यह एक एंडोमेंट योजना है जहां मेच्योरिटी पर एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।
-मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को बेसिक सम एश्योर्ड और लॉयल्टी एडिशन मिलता है।
-पॉलिसी के 3 साल बाद ही लोन की सुविधा दी जाती है।
-इस योजना को केवल पुरुष ही ले सकते हैं।
-इस योजना में न्यूनतम बीमा राशि 75,000 रुपए है और अधिकतम बीमा राशि 3,00,000 रुपए है।

ऐसे करें कैलकुलेट

उदाहरण के लिए अगर पॉलिसीधारक इस योजना में 15 साल तक हर साल 10,000 रुपए का निवेश करता है तो पॉलिसीधारक को 2,00,000 रुपए की बीमा राशि और लॉयल्टी एडिशन मिलेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article