राजस्थान में 3 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना का काम शुरू कर दिया गया।प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों ने अपने-अपने ज़िलों में धारा 144 लगाई है और आदर्श आचार संहिता 5 दिसंबर तक लागू रहेगी इसलिए विजय जुलूस निकाले जाने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने शनिवार शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार 3 दिसंबर को राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से मतगणना होगी, इसकी तैयारी पूरी हो गई है। राजस्थान चुनाव में 74.62 फीसद वोटिंग हुई थी और 4,36,704 वोट पोस्टल बैलट के जरिए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सर्विस वोटर्स के मत हमें अभी भी प्राप्त हो रहे हैं।