Home राजनीति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 6 में से 5 सलाहकार न खुद जीते ना ही पार्टी को जिता पाए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 6 में से 5 सलाहकार न खुद जीते ना ही पार्टी को जिता पाए

0

राजस्थान विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छह में से पांच सलाहकार चुनाव हार गए हैं। इनमें बाबूलाल नागर, संयम लोढ़ा, राजकुमार शर्मा, दानिश अबरार और निरंजन आर्य चुनाव हार गए। सिर्फ रामकेश मीना चुनाव जीत पाए।
दरअसल कांग्रेस में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों ने बगावत की तो गहलोत सरकार को बचाने वाले निर्दलीय व कांग्रेस विधायकों को सीएम ने मंत्री बनाने की बजाय उन्हें अपना सलाहकार बना दिया था। उनकी कितनी सलाह काम आई, यह तो गहलोत ही बता पाएंगे, लेकिन वे खुद इस बार चुनाव में नहीं टिक पाए।
गहलाेत के सलाहकार दूदू से बाबूलाल नागर, सिरोही से संयम लोढ़ा, नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, सोजत से निरंजन आर्य चुनाव हार गए। गंगापुर सिटी से रामकेश मीना ही चुनाव जीत सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here