Home Uncategorized राजस्थान विधानसभा चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और 17 मंत्री हारे

राजस्थान विधानसभा चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और 17 मंत्री हारे

0

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी व कांग्रेस की गहलोत सरकार के 18 मंत्री हार गए। हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि टिकट बदलने का चुनाव में कोई इश्यू नहीं था।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से मेवाड़ राजघराने के विश्वेंद्र सिंह मेवाड़ से हार गए। इसके अलाव जयपुर में सिविल लाइंस सीट से मंत्री प्रताप सिंह खाचयरियावास, कुम्हेर डीग से विश्वेंद्र सिंह, सिकराय से ममता भूपेश, बीकानेर से बीडी कल्ला, अंता से प्रमोद जैन भाया, बानसुर से शकुंतला रावत, सपोटरा से ममता भूपेश, वैर से भजनलाल जाटव, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, कामां से जाहिदा खान, सांचोर से सुखराम विश्नोई, खाजुवाला से गोविंदराम मेघवाल, निम्बाहेड़ा से उदयलाल आंजना, पोकरण से सालेह मोहम्मद, कोटपूतली से राजेंद्र यादव, मांडल से रामलाल जाट, लालसोट परसादीलाल मीणा चुनाव हार गए। पूर्व मंत्री रघु शर्मा भी चुनाव हार गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here