Home राजनीति अब अपने भी साथ छोड़ गये…गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का तंज, – जहां पुराने पत्ते नहीं झड़ते…वहां वसंत नहीं आता.

अब अपने भी साथ छोड़ गये…गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का तंज, – जहां पुराने पत्ते नहीं झड़ते…वहां वसंत नहीं आता.

0

कहते हैं राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता और जिस चेले को गुरु राजनीति के गुर सिखाता हैं एक दिन वही चेला उसी गुरु की गद्दी को खा जाता हैं चुनाव हारे अभी कुछ घंटे भी पूरे नहीं हुए और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने सबसे पहले बग़ावती ब्लो के साथ अशोक गहलोत पर आरोपों के तीर चला दिये।

तीन राज्यों – राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े अंतर से पिछड़ने के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इस रेगिस्तानी राज्य के मूड का अंदाजा लगा लिया है। लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि , “अगर पुराने पत्ते नहीं गिरते तो वसंत नहीं आता।” 

यहां यह बताना जरूरी है कि शर्मा बीकानेर से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बाद में गहलोत ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला को इस सीट से दोबारा नामांकन करना चाहिए।

शर्मा ने भीलवाड़ा और दौसा से भी टिकट मांगा था, लेकिन इनकार कर दिया गया।

दोपहर 1.40 बजे भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान की 199 सीटों में से बीजेपी 112 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 71 सीटों पर बढ़त के साथ काफी पीछे चल रही है।कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि 30-40 मौजूदा विधायकों को हटा दिया जाएगा, लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हीं पुराने चेहरों में से कई को रिपीट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here