राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मंगलवार को दिन में स्कूटी सवार बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाई और फिर भाग निकले। गोगामेडी को मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के समय उनके गनमैन अजीत सिंह भी घायल हुए हैं।
श्याम नगर पुलिस थाने की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गोगामेड़ी मंगलवार दोपहर 1:45 बजे घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान स्कूटर पर दो बदमाश आए बदमाशों ने गोगामेड़ी पर वायरिंग कर दी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है और पूरे शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। मेट्रो मास अस्पताल के पास लोगों को नहीं आने दिया जा रहा है। उनके घर और मेट्रो मांस अस्पताल के आसपास के इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।