पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार रात को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया है। गुरुवार को वे दिल्ली में भाजपा के नेताओं से मुलाकात करेंगी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा से मुलाकात गुरुवार को होगी या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है।लेकिन यह बात सही है कि वह दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में जयपुर में चल रही गतिविधियों को लेकर नाराजगी प्रकट की थी। यही नहीं उन्हें दिल्ली भी तलब किया गया था।लेकिन वह नहीं गई।अब फिर से उन्हें दिल्ली तलब किया गया है और दिल्ली के बुलावे के बाद ही वह गुरुवार रात को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है ।पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 3 दिन से जयपुर में अपने सरकारी निवास पर भाजपा विधायकों से मिल रही थी।उनके समर्थनों ने केंद्रीय नेतृत्व से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग रखी है।पूर्व मंत्री और मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सर्राफ़ ने तो दावा किया था कि 70 विधायक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात कर चुके हैं।