राजस्थान में भाजपा की नई सरकार की गठन को लेकर दिल्ली में हलचल तेज है। केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने तीन पर्यवेक्षक घोषित कर दिए हैं। जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आरएसएस के विनोद तावड़े और सरोज पांडे पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
विधायक दल की बैठक शनिवार या रविवार को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में तीन नाम का पैनल संसदीय बोर्ड को भेजा जाने का प्रस्ताव पारित होगा।अंतिम निर्णय केंद्रीय संसदीय बोर्ड ही करेगा ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी गुरुवार रात्रि को जयपुर से दिल्ली पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि व्हिप जारी हो गया है। शुक्रवार को लोकसभा में एक महत्वपूर्ण बिल पेश होना है। मैं लोकसभा की कार्रवाई में भाग लेने के लिए आया हूं।” उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम को वापस जयपुर पहुंचना है।