Home राजनीति भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे, विधायक दल की बैठक में नाम की घोषणा की गई, अमित शाह के करीबी हैं, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे

भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे, विधायक दल की बैठक में नाम की घोषणा की गई, अमित शाह के करीबी हैं, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे

0

बड़े ही सस्पेंसिव घटनाक्रम के बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का फ़ैसला हो गया है। सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किए गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति बन गई। सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव वसुंधरा राजे ने ही रखा। भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। वे मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वे प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे।

लंबे इंतजार के बाद आखिर भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव किया। इसी के साथ भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोषित कर दिया। 

भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक निर्वाचित हुए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करीबी माने जाते हैं। भरतपुर जिले के होने के बावजूद भी होने जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का टिकट दिया गया था।

वे भरतपुर से जिला अध्यक्ष भी रहे हैं।इस अवसर पर पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और सांसद सरोज पांडे भी मौजूद रही। इसके साथ ही दीया कुमारी ही उपमुख्यमंत्री होंगे। वहीं, वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here