Home राजनीति गोगामेडी हत्याकांड के चश्मदीद गवाह अजीत सिंह की मौत

गोगामेडी हत्याकांड के चश्मदीद गवाह अजीत सिंह की मौत

0

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के चश्मदीद और हमले में घायल अजीत सिंह ने भी मंगलवार रात सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरानदम तोड़ दिया है। अजीत गोगामेड़ी के परिचित थे, जो वारदात के वक्त मिलने आए थे और कमरे में मौजूद थे। बदमाशों ने उनको भी तीन गोलियां मारी थी।

उनके बड़े भाई की कम उम्र में ही मौत हो गई थी। परिवार में केवल अजीत सिंह ही कमाने वाले थे। उनके पीछे उनकी पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। अजीत सिंह की मौत की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग एसएमएस अस्पताल पहुंचे और धरना दिया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को मान लिया जाएगा। इसके बाद राठौड़ वहां से चले गए।

परिजनों ने इसके बाद को लिखित में आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद अजीत सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब रोहित और नितिन फौजी पर अजीत की हत्या का मामला दर्ज किया करेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here