Home राजनीति जयपुर में शीघ्र शुरू होगी उत्तरी रिंग रोड़: भाजपा सांसद बोहरा ने की केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गड़करी से मुलाकात

जयपुर में शीघ्र शुरू होगी उत्तरी रिंग रोड़: भाजपा सांसद बोहरा ने की केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गड़करी से मुलाकात

0

जयपुर शहर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से नई दिल्ली मे भेंट कर जयपुर मे लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिये जयपुर रिंग रोड दक्षिणी कॉरिडोर (Southern Allignment)  के निर्माण पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे न केवल जयपुर पर यातायात का दबाव कम हुआ है, बल्कि शहर के अंदर होने वाली सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई है

भाजपा सासंद बोहरा ने पूर्व मे स्वीकृत जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग तक उत्तरी रिंग रोड़ (Northern Allignment-1), जिसकी भूमि आवंटित की प्रक्रिया प्रगति पर है, को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करवाने की मांग की। साथ ही सांसद बोहरा ने मंत्री से मांग की कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे से जयपुर-दिल्ली के मध्य प्रस्तावित रिंग रोड (Northern Allignment-2)  की भी स्वीकृति शीघ्र जारी की जाये, जिससे जयपुर शहर के भारी यातायात दबाव वाले जंक्शन (200 फुट जंक्शन एवँ एवं 14 नंबर जंक्शन) पर यातायात का दबाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को काम किया जा सके। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा सांसद बोहरा को आश्वासन दिया कि जयपुर को जल्द ही उत्तरी रिंग रोड़ की सौगात मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here