संसद की घटना मास्टरमाइंड ललित मोहन झा ने गुरुवार रात दिल्ली पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने ललित को गिरफ्तार कर लिया। ललित एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसे मामले की जांच कर रही पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया ।
13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले दो आरोपियों और उनके दो सहयोगियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। चारों आरोपियों के खिलाफ UAPA की कार्रवाई भी की गई।
वहीं दूसरी और सुरक्षा में चूक के चलते संसद सचिवालय ने गुरुवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।