Home राजनीति राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पहली बैठक में कर सकते हैं ये तीन अहम निर्णय

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री पहली बैठक में कर सकते हैं ये तीन अहम निर्णय

0

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहली मीटिंग में ही तीन अहम फैसले ले सकते हैं। इनमें मध्य प्रदेश की तर्ज पर खुले में मांस-मछली और अंडों की बिक्री पर रोक, धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाए जाने पर प्रतिबंध औऱ महिला सुरक्षा से जुड़े विषय शामिल हैं। 
हाल ही विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद राजधानी जयपुर में हवामहल से चुनाव जीते विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। इसमें वे नगर निगम के आयुक्त को हवामहल विधानसभा क्षेत्र में बिना लाइसेंस चल रही मीट-मछली की दुकानें बंद कराने औऱ उन पर कार्रवाई करने की बात कह रहे थे। 
इसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने जब शहर में मीट की दुकानों के लाइसेंस चैक किए तो अधिकांश के पास लाइसेंस नहीं मिले थे। बालमुकुंदचार्य ने खुले में मांस बेचने का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि मीट की दुकानों को नियमों के मुताबिक ही कारोबार करने की इजाजत दी जानी चाहिए। 
बता दें कि महिला सुरक्षा का मुद्दा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने बड़े जोर-शोर से उठाया था। चुनाव परिणाम आने के बाद हाल ही दौसा में विवाह समारोह में आई एक नाबालिग के साथ होटल में दुष्कर्म का मामला काफी चर्चा में आय़ा। राजस्थान में महिला सुरक्षा का मामला भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here