मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर की मुलाक़ात। मुख्यमंत्री शर्मा नेरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि उनके सानिध्य में विधायक दल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय हुआ है हम तीनों उसके लिए आभार प्रकट करने आए हैं । उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रशासनिक स्तर पर निर्णय में बढ़ती जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय सरकार के अलावा भाजपा के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ऐसे में उनकी सलाह निश्चित तौर पर राजस्थान के प्रशासन चलाने में मुझे मार्गदर्शन का काम करेगी।