Saturday, October 12, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाल बाल बचे, कार के दो पहिये नाले में फँसे, मुख्यमंत्री सुरक्षित हुए रवाना

Must read

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज एक हादसे में बाल बाल बच गये हालाँकि हादसा इतना बड़ा नहीं हुआ मंगलवार शाम को उनकी सरकारी गाड़ी के दो पहिए सड़क से नीचे उतरकर नाले में फंस गए। मौक़े पर प्रशासन ने तुरंत दूसरी गाड़ी से उन्हें आगे के लिए रवाना कर दिया गया। 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गोवर्धन से पूंछरी का लौठा जा रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूंछरी के लौठा पहुंचकर गिरिराज बाबा के दर्शन किए और श्रीनाथजी मंदिर में सपत्नीक पूजा कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। इससे पहले उन्होंने मुखारबिंद पर भी गिरिराज बाबा के दर्शन किए। 
सीएम बनने के बाद भजनलाल शर्मा का यह अपने गृह क्षेत्र भरतपुर का पहला दौरा था। मुख्यमन्त्री बनने से पूर्व भी वे नियमित रूप से गोवर्धन जाते रहते हैं,और यह उनकी अटूट आस्था भी हैं। बताया जाता हैं की उन्हें जब भी समय मिलता था वे महीने में एक बार गिरिराज जी की पैदल यात्रा करते थे 
इससे पहले जयपुर से भरतपुर जाते समय मानपुर चौराहा और मेहंदीपुर बालाजी मोड़ के बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले में चल रही तीन गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। ठीकरिया चौराहे के समीप हुई गाड़ियों की टक्कर में कार सवार चार जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article