16 वीं विधानसभा के पहले सत्र बुधवार को पहले दिन विधानसभा में दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। कोई विधायक किसान के रूप में विधानसभा पहुँचा। बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक रितु बनावत ट्रैक्टर चलाकर पहले दिन विधानसभा पहुंचीं।
आज विधानसभा में बीकानेर पश्चिम से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास बाइक पर और हवामहल (जयपुर) से बीजेपी विधायक बाल मुकुंदाचार्य गदा और नारियल लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा- नारियल लक्ष्मी, गदा शौर्य और कार्य का प्रतीक है। बालमुकुंदाचार्य हाथोज़ मंदिर में महंत हैं तो वे ख़ुद हनुमानजी की गदा लेकर बालाजी रूप बनाकर सदन में पहुँचे। उन्होंने सनातन के रूप और बीजेपी के भगवा केसरिया रंग की पोशाक के साथ सदन से बाहर आकर सनातन धर्म और इसकी महत्वता पर ही मीडिया से बातचीत की।