Saturday, October 12, 2024

जयपुर में दो कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले, एसीएस शुभ्रा सिंह ने चिकित्सा विभाग की ली बैठक,राज्य स्तरीय कमेटी का गठन

Must read

जयपुर में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल और दूसरा मरीज जेके लोन हॉस्पिटल में चिह्नित किया है। इसमें से एक मरीज भरतपुर का और दूसरा मरीज झुंझुनूं का रहने वाला है।

चिकित्सा विभाग ने गुरुवार शाम जारी होने वाली रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि कर सकता है पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4 नए मामले सामने आ चुके हैं। चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि कोविड का नया सब वैरिएंट सॉर्स कॉव-2 जेएन-1 खतरनाक नहीं है। इस सब वैरिएंट से पॉजिटिव हुए करीब 90 प्रतिशत रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। घर पर ही आइसोलेशन में रहते हुए सामान्य उपचार से इसके रोगी ठीक हो रहे हैं। इससे घबराने या भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि मे​डिकल एजुकेशन कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया है। जो प्रदेश में कोरोना पर काबू करने के लिए काम करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article