Home राजनीति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के विरोध में बीजेपी जाट विधायक का विरोध प्रदर्शन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के विरोध में बीजेपी जाट विधायक का विरोध प्रदर्शन

0

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के विरोध में आज विधानसभा के बाहर भाजपा के जाट विधायकों ने प्रदर्शन किया था। विधायकों ने टीएमसी सांसद बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला फूंका । 

विराटनगर से भाजपा विधायक कुलदीप धनकड़ ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने किसान समुदाय का अपमान किया है। जिसका खामियाजा आने वाले चुनावों में उठाना पड़ेगा। प्रदर्शन में निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी भी शामिल हुईं। 

उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान कोई नहीं सहेगा। प्रदर्शन में विधायक अरुण चौधरी, रामस्वरूप लांबा, सुमित गोदारा, भैराराम सियोल, हरलाल सहारण, शैलेश सिंह, झाबर सिंह खर्रा, प्रियंका चौधरी और राजपूत समाज से आने वाले विधायक हमीर सिंह भायल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here