प्रदेश में गुरुवार को भरतपुर, दौसा और झुंझुनूं में एक-एक सहित कोविड के तीन नए संक्रमित मिले हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई। दौसा के नांगल राजावतान की जोजाला ढाणी निवासी 48 वर्षीय बाबूलाल मीणा की मौत हुई है। कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार शाम 5 बजे बैठक बुलाई है।
प्रदेश में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट जेएन-1 की तैयारियों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए राजस्थान में भी अलर्ट जारी कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टर को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
संक्रमितों में नए वैरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना, श्वसन रोग से बचाव और नियंत्रण को लेकर एडवायजरी जारी की है। विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना का यह नया वैरिएंट बहुत घातक नहीं है लेकिन बहुत तेजी से फैलता है।