जयपुर। निवारू रोड झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम वार्ड नंबर 44 में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में कॉलोनी की स्थानीय महिला दीप कंवर के नेतृत्व में गली की सफाई के दौरान स्थानीय महिलाओं के द्वारा सफाई कर्मियों को पुष्पमालाओं से सम्मानित किया स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मियों की कार्य की प्रशंसा करते हुए स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में श्रमदान देकर सहभागिता निभाई। स्थानीय महिला दीप कंवर ने सभी कॉलोनी के लोगों का इस कदम के लिए आभार जताया एवं अन्य लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।उल्लेखनीय भारत के प्रधानमंत्री भी सफ़ाई रखने को लेकर बढ़ावा देते हैं और भारत के हर गाँव शहर को स्वच्छ रखने के लिए अभियान भी चला चुके हैं।