शाहपुरा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा एक महिला एसडीएम को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाते दिख रहे हैं।
शाहपुरा के रायला ग्राम पंचायत मुख्यालय में भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम जारी था। यहां आमजन से संवाद के दौरान क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई और महिला मेटो को बदलने की बात हुई। तभी अचानक विधायक लालाराम बैरवा गुस्से में आ गए और महिला एसडीएम को खुले में फटकार लगाते नजर आए।
इसी बीच भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने एसडीएम को ”नई-नई नौकरी है, तकलीफ हो जाएगी” कहते हुए चेताया भी। भाजपा विधायक का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि निर्देशों की पालना करनी पड़ेगी नहीं तो विधानसभा क्षेत्र से तबादला कर कर चले जाओ।मुझे ऐसे अधिकारियों की जरूर नहीं है ।