प्रदेश में रविवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें 7 मामले जयपुर से हैं। इसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 पर पहुंच गई है। अब तक तक दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार को राजस्थान में कुल 722 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें सबसे ज्यादा सात संक्रमित मरीज जयपुर में सामने आए हैं। अलवर, दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने मरीजों को आइसोलेशन मे रखा है। ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर लोगों की जांच करना शुरू कर दी है।
जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय फौजदार ने बताया कि जयपुर जिले में रविवार को 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि इससे पहले शनिवार को एक, शुक्रवार को तीन मामले सामने आए थे।
कोविड का नया सब वेरिएंट जेएन.1 खतरनाक नहीं है। इससे प्रभावित ज्यादातर मरीजों में सामान्य और हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं।