आज गंगापुर सिटी जिले के नादौती ब्लॉक की ग्राम पंचायत रौंसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कैरियर डे मनाया गया। कैरियर डे प्रभारी स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी और सहायक प्रभारी रामजीत पटेल ने बताया कि कैरियर डे पर हमने विधालय में छात्र छात्राओं को अपने भविष्य में कैरियर बनाने संबंधी विषयों के साथ साथ स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला साथ ही छात्र छात्राओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी के साथ औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान अवलोकन के लिए समसा करौली से कार्यक्रम अधिकारी शंकरलाल शर्मा ने विधालय का औचक निरीक्षण किया और कैरियर मेले की सराहना की आयोजकों में विधालय परिवार से प्रधानाचार्य हेमराज मीना , स्टॉफ सचिव देशराज गुर्जर कैमरी , व्याख्याता लखन लाल मीना , नरेश मीना , वरिष्ठ अध्यापक महाराज सिंह गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर , शारीरिक शिक्षक प्रियकांत बेनीवाल , अंकुर चाहर सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा ।