सीकर। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार सीकर पहुँचे। इस दौरान उनका कई जगह भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ और वहाँ लोगों की और से उनका स्वागत किया गया।
सीकर पहुँचने के बाद जयपुर रोड़ पर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की ओर से स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महासंघ की ओर से सीकर के जिला अध्यक्ष भुवनेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में जयपुर रोड़ पर सैकड़ों कर्मचारियों के साथ मालाएं और साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया । महासंघ के पदाधिकारियों ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौक़े पर मंत्रालयिक कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने मांग रखी और जल्द से जल्द राज्य सरकार की ओर से ठोस कदम उठाते हुए सकारात्मक निर्णय देने की आशा रखने की बात कही। UDH मंत्री ने भी पूरा भरोसा देते हुए महासंघ की बार सरकार तक पहुँचाने की बात कही और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस बारे में दोनों तरफ़ से बातचीत कर इस मुद्दे को दूर किया जायेगा।