Monday, October 14, 2024

16 वीं विधानसभा के पहले सत्र 19 जनवरी से शुरू, कलराज मिश्र प्रस्तुत करेंगे राज्यपाल अभिभाषण,सभी तैयारियां पूर्ण

Must read

16 वीं विधानसभा के पहले सत्र शुक्रवार 19 जनवरी को शुरू हो रहा है। पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष कल राज मिश्रा राज्यपाल अभिभाषण प्रस्तुत करेंगे। 

राज्यपाल के अभिभाषण  पर चार दिन बहस होगी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से जवाब देंगे। इससे पहले प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली अपनी बात विधानसभा में रखेंगे। राज्यपाल अभिभाषण के बाद विधानसभा कार्य सलाहकार समिति बैठक होगी उसमें विधानसभा में लिए जाने वाले बिजनेस पर फैसला होगा। इस आधार परविधानसभा की आगामी कार्रवाई संचालित की जाएगी। 

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष को मिलेगा पूरा मौका

विधानसभा की कार्रवाई सुचारू रूप से चले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को दोपहर में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,राष्ट्रीय लोक दल के डॉ. सुभाष गर्ग,बीएसपी के मनोज न्यागली,सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग,संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मौजूद रहे। 

रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने बैठक का बहिष्कार कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विपक्ष को उसकी बात उठाने के लिए पूरा मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी मर्यादा में बात रखें सरकारसे उसका जवाब दिलाने का प्रयास किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष को आश्वासन दिया कि सरकार विपक्ष की उठाए हुए मुद्दों को गंभीरता से देगी और समय रहते हुए इस पर कार्रवाई भी की जाएगी ।उन्होंने विपक्ष सदन को सही तरीके से चलने के लिए सहयोग मांगा।

भाजपा विधायक दल की बैठक 19 जनवरी को भाजपा कार्यालय में

विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार शाम को भाजपा कार्यालय पर रखी गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित सभी मंत्री और विधायक शामिल होंगे। बैठक में तय किया जाएगा कि विपक्ष के आरोपों का किस तरह से जवाब दिया जाए। किन-किन सदस्यों को बोलना है और किन्हें विपक्ष के हमलों का जवाब देना है, इस पर भी बैठक में चर्चा होगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article