Home राजनीति राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में पायलट ने शहीद स्मारक पर दिया धरना

राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में पायलट ने शहीद स्मारक पर दिया धरना

0

राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने शुक्रवार को शहीद स्मारक पर धरना दिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई है। कैबिनेट की पहली बैठक से पहले युवाओं से रोजगार छीन लिया गया, जो सरकार की गलत मंशा को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार को राजीव गांधी के नाम से इतनी ही नफरत है, तो उनको योजना का नाम राजीव गांधी की जगह कुछ और रख देना चाहिए, लेकिन 5000 युवाओं से रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए। मैं और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से युवाओं के साथ हैं। हम सदन में भी पुरजोर तरीके से युवाओं की मांग को उठाएंगें, ताकि 5000 युवाओं को फिर से रोजगार मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here