कांग्रेस के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यपाल अभिभाषण पर कांग्रेस की ओर से बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं गिलहरी का भी योगदान होता है, तो फिर कांग्रेस सरकार की जन हितैषी योजनाओं को सदन में कोस कर आप कौनसी परंपरा स्थापित कर रहे हो ?
डोटासरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन तो फेल हो गया। बार-बार जुबां फिसल रही है, कहीं ऐसा ना हो कुर्सी ही फिसल जाए।